– सिंगर अरमान मलिक का फूटा गुस्सा
– बिग बॉस के कंटेस्टेंट पर निकाली भड़ास
– फैंस से की सिंगर ने अपील
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपने पहले दिन से सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में आते हुए वह अपनी दोनों पत्नियों को लेकर लाइमलाइट में थे, तो अब यूट्यूबर विशाल पांडे को थप्पड़ मारने की वजह से चर्चा में आ गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं।
बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट से अब बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अरमान मलिक भी परेशान हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करके इसकी वजह भी बताई है।
यूजर्स हुए दोनों अरमान को लेकर कंफ्यूज
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट और सिंगर दोनों का ही नाम अरमान मलिक है। ऐसे में यूजर्स उन्हें लेकर थोड़ा कंफ्यूज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट की जगह सिंगर को टैग कर रहे हैं। अब सिंगर अरमान मलिक ने पोस्ट करके बताया है कि इस कन्फूजन की वजह से उनकी रेपुटेशन पर गलत असर पड़ रहा है।
यूजर मान रहे हैं कि हम एक इंसान हैं
सिंगर अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने लिखा कि सभी को नमस्कार, मैं कुछ समय से एक मुद्दे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन अब यह हाथ से निकलता हुआ लग रहा है और मुझे इसे संबोधित करना होगा।
एक यूट्यूबर क्रिएटर, जिन्हें पहले संदीप नाम से जाना जाता था, बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर अरमान मलिक रख लिया और अब वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में है। उनके नाम से बहुत भ्रम पैदा हो रहा है, कई लोग गलती से मुझे टैग कर रहे हैं और मान रहे हैं कि हम एक ही इंसान हैं।
नहीं है उनसे कोई संबंध
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं बहुत स्पष्ट होना चाहता हूं कि मेरा इस इंसान से कोई संबंध नहीं है और मैं किसी भी तरह से उसका या उसकी लाइफस्टाइल का समर्थन नहीं करता हूं। यह स्टीटुएशन मेरी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा रही है और इतने सारे लोगों को गुमराह कर रही है, जिन्होंने सालों से मेरा समर्थन किया है।
मैं किसी को अपना नाम बदलने और मेरे जैसा नाम अपनाने से नहीं रोक सकता, मैं अपने समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे मुझे इससे उबरने में मदद करें। प्लीज उससे रिलेटेड किसी भी पोस्ट में मुझे टैग न करें। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद। अरमान मलिक।