– हार्दिक पंड्या ने 16 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है।
– हार्दिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों में कप्तानी की थी।
– सूर्या ने बतौर कप्तान पहली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया।
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 खिताब जीतने के बाद भारत ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज में हराया। अब टीम श्रीलंका दौरे में जाएगी। इस टूर में टीम इंडिया 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया संन्यास
भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है, लेकिन स्क्वॉड का एलान होना बाकी है। इससे पहले सिलेक्शन कमेटी के सामने टी20 टीम की कप्तानी को लेकर टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है। ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश है।
सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है कप्तान
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के अगले टी20 कप्तान हो सकते हैं। श्रीलंका दौरे पर सूर्या को टी20 कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हार्दिक पंड्या ने अब तक तीन वनडे मैचों और 16 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की है। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की दो सीजन में कमान संभाल चुके हैं। अब मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के पीछे हार्दिक पंड्या की इंजरी की समस्या मानी जा रही है। सूर्या पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व यादव ने किया था।