– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे।
– राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के निराशाजनक परिणाम आने के बाद से भाजपा में खींचतान मची हुई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की।
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल मुलाकात कर आगामी मानसून को लेकर चर्चा की। दरअसल, यह माना जा रहा है कि सरकार 29 जुलाई को मानसून सत्र बुलाकर कई जरूरी प्रस्तावों को पास कराएगी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सीएम योगी ने राज्यपाल को मानसून सत्र के लिए बुलावा दिया है।
क्या नड्डा की सलाह मानेंगे केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य ने यह कहकर सरकार पर हमला बोला कि सरकार से बड़ा संगठन होता है। उसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके बयान का समर्थन किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से केशव प्रसाद मौर्य और उनके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुलाकात की। इस मुलाकात में सभी को साथ मिलकर सरकार व संगठन का काम करने की सलाह दी गई, लेकिन उसका कुछ फायदा होता नहीं दिख रहा है। बुधवार को भूपेंद्र चौधरी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे यूपी चुनाव परिणाम पर चर्चा हुई।
सीएम योगी ने की प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठकर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने हर एक प्रभारी मंत्री से उनके क्षेत्र के बारे में बात की।