– बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो आया सामने
– अनिल कपूर ने की सना सुल्तान के साथ मस्ती
– कंटेस्टेंट का होस्ट ने लिया टेस्ट
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार वीकेंड का वार काफी जबरदस्त होने वाला है। होस्ट अनिल कपूर फिर से कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आ सकते हैं। इस बार उनके साथ स्टेज पर एल्विश यादव और फैजल शेख (फैजू) भी दिखाई देने वाले हैं। वहीं, होस्ट बाकी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती भी करेंगे, जिसका प्रोमो सामने आ गया है।
इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक्टर बिग बॉस की कंटेस्टेंट सना सुल्तान का उर्दू का टेस्ट लेते हुए नजर आ रहे हैं और बाकी घर वाले भी सदस्य की टांग खिंचाई कर रहे हैं। फैंस को यह प्रोमो काफी पसंद आ रहा है।
अनिल कपूर ने लिया सना का टेस्ट
बिग बॉस ओटीटी 3 में सना सुल्तान की नैजी और कई दूसरे कंटेस्टेंट के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली, तो वहीं कुछ के साथ उनकी लड़ाई भी हुई। अब जियो सिनेमा ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमे सभी कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में बैठे नजर आ रहे हैं और अनिल कपूर सना की उर्दू का टेस्ट लेते हैं। वह कहते हैं कि मैं आपसे कुछ उर्दू के लब्ज पूछूंगा और आपको उसका मतलब बताना है।
सना को नहीं आती उर्दू!
प्रोमो में देखने को मिला कि जैसे ही अनिल कपूर ने पहला शब्द पूछा, तो सना ने उसका जवाब भी दिया। फिर एक्टर बताते हैं कि वो गलत है। इसके बाद सना कहती है कि बहुत मुश्किल पूछ रहे हैं आप। हालांकि, वह बाकी शब्द भी नहीं बता पाती।
बाकी कंटेस्टेंट ने की टांग खिंचाई
सना कहती हैं आप कहां-कहां से ये शब्द लेकर आए हैं। तभी रणवीर बोलते हैं कहां से आए हैं वो छोड़ो मतलब बताओ, तो अरमान कहते हैं कि ये पागल बना रही थी कि इस उर्दू आती है, जबकि इसे उसका ए भी नहीं आता।