– समाजवादी पार्टी के बड़े ब्राह्मण नेता हैं।
– फार्मर स्पीकर रहे हैं माता प्रसाद पांडेय।
– 2 बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का नेता विपक्ष इटावा से विधायक माता प्रसाद पांडेय को बनाया है।
माता प्रसाद पांडेय समाजवादी पार्टी के पुराने नेता हैं। वह सपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने पीडीए की राजनीति के साथ सवर्णों को भी साधने की कोशिश की है। वह सोमवार को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे।
यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता नियुक्त किए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मैं विधानसभा में उन वंचित लोगों के मुद्दों को उठाने की पूरी कोशिश करूंगा, जिनकी इस सरकार ने उपेक्षा की है। हम सभी मुद्दे उठाएंगे। हमने अनुरोध किया था कि सत्र को 5 दिनों के लिए बढ़ाया दिया जाए। इसे आगे भी जारी रखने का प्रयास करें, जिससे सभी समस्याओं पर चर्चा हो सके।
इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष के अलावा अधिष्ठाता मंडल, मुख्य सचेतक व उप सचेतक की भी घोषणा की है। सपा के वरिष्ठ नेता महबूब अली को विधान सभा, उत्तर प्रदेश का अधिष्ठाता मंडल बनाया गयाहै। कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक व राकेश कुमार को उप सचेतक की जिम्मेदारी दी गई है।
कौन हैं माता प्रसाद पांडेय
- माता प्रसाद पांडेय स्पीकर पद भी संभाल चुके हैं।
- माता प्रसाद पांडेय 2 बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।
- माता प्रसाद पांडेय सात बार के विधायक रहे हैं।
- मुलायम सिंह की सरकार में स्वास्थ्य श्रम मंत्री रहे हैं।
- अभी इटावा की सिद्धार्थनगर सीट से विधायक हैं।