– गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
– सोमवार को हिमाचल में तेज बारिश होने की संभावना है।
– मध्यप्रदेश में गरज के साथ बिजली चमकने की संभवना है।
नई दिल्ली। देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने कई प्रदेशों के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। IMD ने 31 जुलाई के लिए दिल्ली, झारखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटों के दार पूर्वी राजस्थान में बारिश के आसर हैं।
इन प्रदेशों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने मध्य कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में 1 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के कई इलाकों में 29 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। इधर, दिल्ली में 30 से 31 जुलाई के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया।
उत्तराखंड में धारचूला हाईवे टूटा
उत्तराखंड में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, यमुना और काली सहित राज्य की सभी बड़ी नदियां खतरें के निशान को छूकर बह रही हैं। टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग धारचूला से आगे दोबाट पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिस कारण एनएच 172 टूट गया।
पुणे में छह लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार को पुणे में हुई बारिश में बहे 26 वर्षीय शख्स का शव चार दिन बाद शनिवार को बरामद हुआ। पुणे में 24 जुलाई से लेकर अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में अब तक बरसात से जुड़ी घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो चुकी है।