नई दिल्ली । मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के तीसरे फाइनल में जगह बना ली है। मनु ने 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे रैंक पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
मनु भाकर ने प्रिसिजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 प्वाइंट्स हासिल किए। ईशा सिंह ने निराश किया और 18वें स्थान पर रही। मनु मौजूदा ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। अब इस इवेंट में मेडल जीतकर हैट्रिक पूरा करना चाहेंगी। उन्होंने इससे पहले महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड इवेंट में भाग लिया था।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में जीते एक से ज्यादा मेडल
सुशील कुमार
पहलवान सुशील कुमार देश के लिए दो बार ओलंपिक पदक जीत चुके हैं। बीजिंग ओलंपिक 2008 में उन्होंने बॉन्ज पदक जीता था। वहीं, लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
पीवी सिंधु
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रियो डि जेनेरियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद भारत की पहली शटलर बन गई। इस खिलाड़ी ने फिर टोक्यो ओलंपिक 2023 में कांस्य पदक जीता था।