– बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए थे लवकेश कटारिया
– शो से निकलने के बाद लवकेश ने की एल्विश से बात
– वीडियो कॉल पर की थी जिगरी दोस्त एल्विश से बात
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 का समापन हो गया है। सना मकबूल विनर बनकर बाहर निकली हैं। वहीं नैजी दूसरे नंबर पर रहे। शो में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, जिन्होंने अच्छा खासा गेम खेला। बहुत से लोगों को उम्मीद थी कि एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया विनर बन सकते हैं। हालांकि, वह फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो गए थे।
लवकेश के बाहर होने पर उनके फैंस ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट ने यह बताया है कि जब वह शो से बाहर हुए थे तो इस पर एल्विश ने उन्हें क्या कहा था।
लवकेश से क्या बोले एल्विश
लवकेश ने हाल ही में न्यूज 18 के साथ अपनी बिग बॉस की जर्नी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनको इस बात की उम्मीद थी कि वह टॉप 5 में होंगे, लेकिन जब वह बाहर हुए तो इस बात से वह काफी निराश और आहत थे। इसके बाद कंटेस्टेंट ने यह भी शेयर किया कि शो से बाहर निकलने के बाद मैंने एल्विश यादव से बात की थी।
सना की जीत पर क्या बोले लवकेश
इंटरव्यू में उन्होंने सना की जीत पर भी बात की। लवकेश ने कहा कि वो अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सना जीत गई है। अगर शो में सना नहीं होती, तो मैं जीत जाता और अगर मैं नहीं होता, तो विशाल पांडे जीत जाते। भगवान ने ही उन्हें जिताया है। बता दें कि शो में इन सबके बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी।