– बांग्लादेश में जारी है हिंसक प्रदर्शन
– हिंदुओं के घर में लगा दी गई थी आग
– हिंसा में 560 लोगों की हो चुकी है मौत
नई दिल्ली । बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दिए गए संबोधन में पीएम ने बांग्लादेश के हालातों पर बात रखी और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की बात कही।
पीएम मोदी ने कहा कि “एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश समृद्धि और शांति के मार्ग पर चलें। हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जो बाद में हिंसा में बदल गई। वहीं, अब देश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच दंगाइयों ने पश्चिमी बांग्लादेश में एक हिंदू परिवार के घर में आग भी लगा दी थी|
5 अगस्त को गिर गई थी सरकार
बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत आ गई। इसी बीच प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए थे। पिछले एक माह में इस हिंसा के दौरान करीब 560 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।