CM Yogi Adityanath Latest News: देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में नेताओं के बीच जमकर वार पलटवार हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कही गई बातों का जवाब दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अमरावती में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था, इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया गया. जिसके बाद आरएसएस और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस नारे को दोहराया. योगी के इसी बयान को मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान के विरूद्ध बताया था. उन्होंने आगे कहा, “कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.” गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवम्बर को 288 सीटों पर मतदान होना है. वहीं, 23 नवम्बर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खड़गे को दिया जवाब
सीएम योगी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं, गुस्से में हैं. खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं. आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निज़ाम पर करिए. जिस हैदराबाद के निज़ाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी. आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था, इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे. उन्होंने कहा कि मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है. खरगे जी आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है. पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी मुझपर नाराज हैं. मैं कह रहा हूं खड़गे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है. मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है.
खड़गे ने क्या कहा था?
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संतों को लेकर कहा था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान कोई साधू का बयान है ? कोई साधू ऐसा बयान नहीं दे सकता. ये बात आतंकी कह सकते हैं ,आप नहीं . कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात कर ही नहीं सकता. हम डरेंगे तो मरेंगे , हम डरने वाले नहीं है.