Naxalites In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एकबार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में यह मुठभेड़ हुई है। इसमें अबतक चार नक्सलियों की मरने की खबर सामने आई है। हालांकि, मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। इस एनकाउंटर पर खुद बस्तर IG पीं सुंदरराजन नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2026 तक नक्सलियों का सफाया करने की बात कही थी। जिसको लेकर सुरक्षाबल विभिन्न नक्सली प्रभावित इलाके में कार्रवाई कर रहे हैं।
Chhattisgarh: Exchange of fire underway between security forces and Naxals at Kanker Narayanpur Border
Read @ANI Story | https://t.co/RfbclhcP3e#Naxal #Chhattisgarh pic.twitter.com/TdXm6TVsnd
— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2024
चार नक्सली के मारे जाने की खबर
गौरतलब है कि दक्षिण बस्तर नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता है। यही कारण है कि सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सल के सबसे प्रभावी इलाके में कार्रवाई की गई है। दक्षिण बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने दो कैंप भी स्थापित किया है। कैंप बनाने से पहले जवानों ने पहले पूरे इलाके को कब्जे में लिया था। हालांकि, नारायणपुर में अभी भी दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ जारी है। माना जा रहा है कि अभी और नक्सलियों की मौत की खबर सामने आ सकती है।
नक्सलियों पर लगातार हो रही कार्रवाई
बता दें, छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 14 नवंबर को करीब 12 घंटों तक सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई। इससे पहले 9 नवंबर को बीजापुर में जवानों ने 8 लाख के इनामी प्लाटून कमांडर समेत तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी। पिछले कुछ दिनों में सुरक्षबलों ने इलाके से भारी मात्रा में हथियार बरामद भी की है।