Primary School closded In Haryana: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के बीच नायब सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला किया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र भेज दिया गया है।
पत्र के मुताबिक, सरकार ने फैसला लिया है कि संबंधित उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर एक्यूआई स्तरों को देखते हुए मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में स्कूलों में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे। इसके अलावा संबंधित जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का मूल्यांकन अलग-अलग किया जा सकता है।
भिवानी सबसे ज्यादा प्रदूषित
हरियाणा में भिवानी सबसे प्रदूषित रहा है। दो दिन पहले भी इस शहर की वायु गुणवत्ता ज्यादा खराब थी। हरियाणा में स्मॉग तेजी से बढ़ने के साथ ही हादसे भी बढ़ रहे हैं। बता दें कि हरियाणा के भिवानी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद, रोहतक, कैथल, करनाल, गुरुग्राम की हवा ज्यादा खराब श्रेणी में है। जबकि 10शहरों का एक्यूआइ 200से 300के बीच दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद और भिवानी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली का हाल भी बदहाल
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में भी प्रदूषण से हाल बेहाल है। बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली के प्राथमिक विद्यालय बंद रखने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलाने का फैसला किया है। इस समय उत्तरी दिल्ली में जिस प्रकार से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। यही कारण है कि सरकारें स्कूलों को बंद रखने का निर्णय कर रही हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा था कि बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राथमिक विद्यालय अगले निर्देश तक ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं शुरू करें।