Dhirendra Shastri during Hindu Ekta Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा मंगलवार को झांसी पहुंची। इस दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर मोबाइल फेंक कर मारने की कोशिश की, जो उनके गालों पर जा लगी। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री को गंभीर चोट नहीं आई है। यह घटना तब हुई जब वो लोगों को संबोधित कर रहे थे। मोबाइल से चोट लगने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी ने मोबाइल फेंक कर मारा है हमको, हमें मोबाइल मिल गया है। गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री पिछले कई दिनों से हिंदू एकता यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान भारी भीड़ देखनो को मिल रही है। मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गई है।
शास्त्री पर मोबाइल से हमला
पिछले 6 दिनों से पदयात्रा पर निकले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तरप्रदेश के झांसी पहुंचे। इस दौरान उनकी पदयात्रा में लोगों की संख्या लगातार बढ़ते दिखाई दे रही हैं। हालांकि, मंगलवार को झांसी में वो अपने पदयात्रा के दौरान लोगों को माइक से संबोधित कर रहे थे। इसी बीच भीड़ में से किसी शख्स ने उनके ऊपर मोबाइल फेंका, जो उनके गाल पर जाकर लगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि फूलों के साथ किसी ने मोबाइल फेंक कर मारा है, जो मुझे मिल गया है।
यात्रा में शामिल हो रहे कई बड़े चेहरें
गौरतलब है कि हिंदू एकता यात्रा का आज छठा दिन है। उनकी यात्रा में दिन प्रति दिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इस बीच यात्रा में कई नामचीन हस्ती भी शामिल हो रहे हैं। संजय दत्त और ग्रेट खली भी इस यात्रा में शामिल हुए। वहीं, भाजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी यात्रा में होंगे। इसके अलावा अलग-अलग दलों के कई नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। बीते दिनों जब यात्रा मध्य प्रदेश में थी तो कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम सनातन के भक्त हैं और हमेशा रहेंगे।