Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज रविवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए है। बता दें, भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा,कोरणजेड के जंगलो में सुबह से रुक-रूककर गोलीबारी हो रही है।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी। तभी मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। वहीं इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और जिला बल के जवान शामिल हैं। जानकारी मिलने तक रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है।
शनिवार से जारी है मुठभेड़
नक्सलियों के पास से AK 47, SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए है। वहीं इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की DRG के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शामिल थी।
IED ब्लास्ट से 1 जवान घायल
बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की तरफ से बिछाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हुआ था। जिसके बाद जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।