PM Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के गांदरबल पहुंचे और यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
टनल का इनॉगरेशन करते हुए पीएम ने कहा- जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। आप पक्का मानिये ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। जब सोनमर्ग टनल की बात कर रहा था, इससे सोनमर्ग के साथ करगिल और लेह के लोगों की जिंदगी भी बहुत आसान होगी। अब बर्फबारी के दौरान एवलांच से या बरसात में होने वाली लैंड स्लाइड के कारण रास्ते बंद होने की परेशानी कम होगी। जब रास्ते बंद होते हैं, तो अस्पताल जाना बंद हो जाता था, जरूरी सामान मिलने में भी मुश्किल होती थी। टनल से ये दिक्कतें बंद हो जाएंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर की उन्नति के लिए जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया, जीवन को संकट में डालकर काम किया, अपनी जान गंवाई, लेकिन संकल्प से डिगे नहीं। श्रमिक साथी डिगे नहीं, किसी ने घर वापस जाने की बात नहीं की। उन्होंने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है। जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज सबसे पहले उनका स्मरण करता हूं।
उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे कहा, “हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते उन्हें हम हमेशा हराकर वापस भेजेंगे। जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि इस टनल का शुभारंभ आपके हाथों हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं हो सकते। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा। हम उन्हें हमेशा हराएंगे और यहां से वापस भेजेंगे।”