Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि पीओके में आतंकी कैंप चल रहे हैं, जिसकी ठोस जानकारी भारत के पास है। रक्षा मंत्री ने पीओके को पाकिस्तान के लिए सिर्फ “विदेशी क्षेत्र” बताया और पीओके के मुख्यमंत्री अनवारुल हक़ पर निशाना साधा।
पीओके में आतंकी गतिविधियां जारी
अखनूर में 9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए कर रहा है। वहां आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं। पाकिस्तान को ये साजिश तुरंत बंद करनी होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि पीओके की जनता को वहां की सरकार ने सम्मानजनक जीवन से वंचित रखा है। मजहब के नाम पर उन्हें भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश की जा रही है।
अनवारुल हक़ का बयान साजिश का हिस्सा
राजनाथ सिंह ने पीओके के मुख्यमंत्री अनवारुल हक़ के बयान को पाकिस्तान की साजिश का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, “पीओके के गैर-कानूनी मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, वह पाकिस्तान के पुराने भारत-विरोधी एजेंडे का हिस्सा है। यह एजेंडा जनरल ज़िया उल हक़ के समय से चलाया जा रहा है।”
हर युद्ध में पाकिस्तान को हार मिली
रक्षा मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “1948का क़बायली हमला हो, 1965का युद्ध, 1971का युद्ध या 1999का कारगिल युद्ध, हर बार पाकिस्तान को हार मिली है। यह हमारे सैनिकों के साहस, पराक्रम और बलिदान का नतीजा है।”