Ashwin On His Retirement: भारत के पूर्व गेंदबाज आर अश्विन ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के दौरान उस वक्त दुनिया को चौंका दिया जब उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद सन्यास का ऐलान कर दिया। उनके द्वारा सन्यास लेने की घोषणा करते ही कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर तैरने लगी। कई लोगों ने अश्विन के सन्यास के पीछे दवाब बताया तो वहीं कई लोगों ने इसे साजिश के तौर पर देखा। हालांकि, सन्यास को लेकर पहली बार अश्विन ने खुल कर अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सन्यास लेने का सिर्फ कारण नहीं बताया बल्कि उन्होंने उन सभी कयाशों के जवाब भी दिए जो उनको लेकर लगाए जा रहे थे।
मैं फेयरवेल मैच खेलना चाहता हूं लेकिन…
आर अश्विन ने कहा, “सोचिए मैं एक फेयरवेल टेस्ट खेलना चाहता हूं और मैं डिजर्व नहीं करता हूं, मेरा जगह इसलिए बन रहा है क्योंकि यह मेरा फेयरवेल मैच है। ऐसा मैं कभी चाहता ही नहीं हूं। वैसे मेरे क्रिकेट में बहुत दम था। मैं थोड़ और खेल सकता था। लेकिन मैं अब रिटारमेंट को लेकर कुछ भी नहीं सोच रहा हूं।“ साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने सन्यास बस इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनका समय खत्म हो गया है।
भावुक नजर आए अश्विन!
बता दें, गाबा टेस्ट के पांचवें दिन अश्विन काफी भावुक नजर आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल रहा, जिसमें वो विराट कोहली से पहले कुछ बातें करते हैं औऱ फिर उनसें गले लग जाते हैं। इसके बाद कुछ ऐसी ही तस्वीर कोच गौतम गंभीर के साथ भी दिखी। दोनों गले मिलते और बात करते दिखाई दिए। हालांकि, इस वीडियो के सामने आते ही यह आशंका जताई जाने लगी थी कि अश्विन कभी भी सन्यास लेने की घोषण कर सकते हैं।