CRICKET NEWS: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 19 जनवरी को किया जा सकता है। हांलाकि, अभी टीम का सेलेक्शन होना बाकि है। लेकिन उस से पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर रखा जा सकता है। साथ ही उनपर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड एक्शन भी ले सकता है।
टीम में क्यों सेलेक्ट नहीं हुए संजू?
जानकारी के अनुसार, बल्लेबाज संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस कैम्प को जॉइन करने में अनुपलब्धता व्यक्त की थी। जिस कारण से उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया था। वहीं दूसरी ओर, केसीए सचिव विनोद एस का कहना था, कि एसोसिएशन नहीं चाहता है कि संजू सैमसन की उपलब्धता पर अविश्वास के चलते भारत का कोई भी युवा अपनी जगह खो दे।
BCCI ने जताई नाराजगी
वहीं स्थानीय मिडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI के अधिकारी संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने के फैसले से खुश नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा, ‘चयनकर्ता और बोर्ड घरेलू क्रिकेट के महत्व बहुत स्पष्ट हैं। पिछले साल ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बिना अनुमति के घरेलू मैच नहीं खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खो दिया था। सैमसन के मामले में भी फैसला हुआ था। तब भी बोर्ड और चयनकर्ताओं को कोई कारण नहीं बताया गया, कि वह टूर्नामेंट से क्यों चूक गए।’