Chhattisgarh Encounter: भारत में नक्सलियों के खात्मे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच सोमवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। करीब 24 घंटों तक चली मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। यह ऑपरेशन रविवार रात को शुरु हुई थी, जो सोमवार देर रात तक चली। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाई गई है। इस दौरान कई नक्सलियों को मार गिराया गया तो वहीं, कईयों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, दर्जनों नक्सलियों की साजिश का शिकार सुरक्षाबल के जवान भी बने हैं।
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
छत्तीसगढ़ में इस वक्त नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को जब जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा जवानों का समूह तलाशी अभियान चला रहा था। उसी वक्त घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों करारा जवाब दिया। हालांकि, रविवार देर रात शुरु हुई मुठभेड़ अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने कहा, ‘ यहां से दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं मुठभेड़ में कोबरा के एक जवान को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। उसकी हालत स्थिर है।’ बता दें, जनवरी में छत्तीसगढ़ में हुईं अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं।
अब तब 200 से अधिक नक्सली हुए ढेर
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों नक्सलवाद को समाप्त करने को लेकर सुरक्षाबल प्रतिबद्ध नजर आ रहे है। 16 जनवरी को सुरक्षाबलोम ने बीजापुर में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। जानकारी के अनुसार, साल 2024 में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 219 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। वहीं, इस साल अभी तक मुठभेड़ में 28 नक्सलियों को मार गिराया था।