नई दिल्ली। रियलमी ने नारजो 70 सीरीज के तहत सबसे किफायती डिवाइस Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। यह मोबाइल बेहतरीन परफॉर्मेंस और कैमरा लेंस के साथ सेगमेंट में सबसे अच्छे डिस्प्ले के साथ आता है। यह हैंडसेट आईपी54 के साथ आता है। आइए Realme Narzo 70x के स्पेसिफिकेशन और कीमत देखें।
Realme Narzo 70x 5G स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच FHD+IPS LCD पैनल के साथ आता है। इसमें 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी का दावा है कि डिस्प्ले पैकेज सेगमेंट में सबसे बेहतर है। फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ मिलता है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिससे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo 70x 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 14 बेस्ड रियलमी यूआई 5 पर चलता है।
Realme Narzo 70x 5G कैमरा
Realme Narzo 70x 5G में ब्लूटूथ 5.2, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5 मिमी जैक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में डुअल कैमरा मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Realme Narzo 70x 5G कीमत
रियलमी के नए स्मार्टफोन के 4जीबी+128जीबी बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, 6जीबी+128जीबी वेरिएंट को 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। ग्राहक आइस ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।