Uttarakhand Nikay Chunav Results 2025: उत्तराखंड के हालिया निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार जीत हासिल की है। पार्टी ने राज्य की 11नगर निगमों में से 10सीटों पर विजय प्राप्त की है। केवल एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
बीजेपी के उम्मीदवारों की रिकॉर्ड जीत
बीजेपी की स्थिति राज्य में और मजबूत हुई है। देहरादून नगर निगम सीट पर सौरभ थपलियाल ने कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल को एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया। इस जीत से बीजेपी को और मजबूती मिली है।
इसके अलावा, ऋषिकेश नगर निगम से शंभू पासवान, हरिद्वार से किरन जयसवाल, रुद्रपुर से अनिता देवी अग्रवाल, कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, हल्द्वानी से गिरिराज सिंह बिष्ट, काशीपुर से दीपक बाली, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल ने जीत हासिल की। राज्य की एकमात्र सीट श्रीनगर पर निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है।
चुनाव में भागीदारी और सुरक्षा व्यवस्था
उत्तराखंड में कुल 100शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए 23जनवरी को मतदान हुआ। इसमें 11नगर निगम, 43नगर परिषद और 46नगर पंचायतें शामिल थीं। इस चुनाव में 5405उम्मीदवारों ने भाग लिया। महापौर पद के लिए 72उम्मीदवार, नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 445और नगर निगम पार्षद पदों के लिए 4888उम्मीदवार थे।
राज्य के चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि राज्य में 30,29,000मतदाता हैं। मतदान के लिए 1,515मतदान केंद्र और 3,394मतदान केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए 25,800सुरक्षाकर्मी और 16,284मतदान कर्मी तैनात किए गए थे।