मैनपुरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मैनपुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और पीएम मोदी पहले ही शतक बना चुके हैं। दो ‘शहजादों’ ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।
अमित शाह ने कहा कि जब मैं धारा 370 को हटाने का बिल लेकर गया तो ‘राहुल बाबा’ जो कि अखिलेश यादव के खास दोस्त हैं, उन्होंने कहा कि धारा 370 को नहीं हटाना चाहिए। कश्मीर में खून-खराबा हो जाएगा। हमने धारा 370 हटा दिया और किसी ने पत्थर मारने की हिम्मत नहीं की।
परिवार के अलावा किसी यादव को नहीं दिया टिकट
अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी यादवों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुलायम सिंह सीएम बने, फिर उनके बेटे अखिलेश यादव सीएम बने। उनके (मुलायम सिंह यादव) निधन के बाद उनकी बहू डिंपल यादव सांसद बनीं। इस बार कन्नौज से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको अपने और परिवार के अलावा कोई और ‘यादव’ नहीं मिल रहा है।
वोटबैंक के डर से नहीं पहुंचे अयोध्या
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव को प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला। मैं राहुल गांधी से भी पूछना चाहता हूं कि क्या आपको और आपकी मां को प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला या नहीं? उन सभी को प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला, लेकिन वे नहीं गए। वह अपने वोटबैंक से डर गए थे।