Chhaava Box Office Collection Update: 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ धमाल मचा रही है। जबरदस्त शुरुआत के साथ फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये सिलसिला अभी भी जारी है। फिल्म ने महज तीन दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी के साथ ये विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बन चुकी है।
विक्की कौशल की सबसे बड़ी फिल्में
विक्की कौशल की ‘छावा’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। एक्टर की दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। जिसका असर फिल्म के कलेक्शन में देखने को मिल रहा है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि विक्की कौशल ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता हो। इससे पहले एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले नंबर पर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 244.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर एक्टर की फिल्म ‘राजी’ है। इस फिल्म का कलेक्शन 123.74 करोड़ रुपये है।
तो वहीं, अब तीसरे नंबर पर ‘छावा’ ने अपने पांव जमा लिए है। रिलीज होने के तीन दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ऐसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि विक्की कौशल की फिल्म जल्द ही ‘राजी’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
130 करोड़ रुपये में बनी फिल्म
फिल्म ‘छावा’ मराठी लेखक शिवाजी सावंत के फेमस उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है। फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी बताती है। जिसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्म उटेकर ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्म की दमदार कहानी, भव्य सेट और शानदार एक्शन सीक्वेंस की वजह से फैंस विक्की कौशल के मुरीद हो गए हैं।