नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन भर दिया है। इस दौरान उनके नामांकन के लिए बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान मोहन यादव ने अमेठी में यदुवंशियों को साधने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि राम जी का आनंद में आ गए हैं। अब मथुरा वाले कृष्ण कन्हैया का इंतजार है।
नामांकन के दौरान रोड शो में मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने गौरीगंज ब्लाक मुख्यालय सामने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के पूर्व जिले सुल्तानपुर में मेरी ससुराल है। मेरा आप लोगों सो गहरा नाता है। मैं अमेठी में दामाद होने के नाते आया हूं। आप सब लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा है। कांग्रेस ने यहां से अभी प्रत्याशी ही घोषित नहीं किया है। उनकी हिम्मत ही नहीं हो रही है कि वह अमेठी से किसी को उतार सकें। उनकी हालत खराब है, क्यों कि कोई टक्कर में ही नहीं है। हर जगह मोदी नाम की आंधी चल रही है, जिसमें सभी उड़ गए हैं।