नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में मांग की गई थी कि पीएम मोदी पर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगे। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग को कैसे काम करना है इसका आदेश नहीं दे सकता है। याचिकाकर्ता का कहना था कि पीएम मोदी अपनी चुनावी रैलियों में देवी-देविताओं का नाम ले रहे हैं।