नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह का फेक वीडियो शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई गै। तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को 1 मई को पेश होने के लिए दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है। दिल्ली पुलिस ने समन में कहा है कि रेवंत रेड्डी अपने साथ मोबाइल फोन जरूर लेकर आएं, क्यों कि उसी से उन्होंने अमित शाह का कथित वीडियो शेयर किया था।
अमित शाह का वीडियो एडिट कर किया शेयर
दिल्ली पुलिस की तरफ से रेवंत रेड्डी सहित पांच लोगों को समन भेजा गया है। एक फेक वीडियो को वायरल किया था, जिसमें अमित शाह के बयान को एडिट किया गया था। इस वीडियो में वह एससी, एसटी व ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। पार्टी ने बाद में इस वीडियो को फेक बताया था। पुलिस ने वीडियो की जानकारी मिलने के बाद तुरंत इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।