Weather Report: पहाड़ों में बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली में दिख रहा है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बीते दो दिनों में हुई बारिश ने राजधानी का पारा गिरा दिया है। जब धूप की तपीश देखकर लोग अपने गर्म कपड़े अलमारी में डाल रहे थे, तभी मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। सुबह और रात में खासकर ठंड का एहसास होता है। हालांकि, दिन में तपीश वाली गर्मी पड़ रही है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। साथ ही मौसम में तत्वरीत बदलाव के बाद स्वास्थ संबंधी समस्या भी सामने आ रही है।
इस कारण हो रहा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थानऔर उत्तर प्रदेश में विक्षोभ बन रहा है, जिसका असर महाराष्ट्र तक देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि इस विक्षोभ की वजह से मैदानी और निचली पहाड़ी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बिजली की गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख और पाकिस्तानी हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है।
भीषण गर्मी के संकेत
गौरतलब है कि इस साल भीषण गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम से अधिक और अधिकत्तम से भी अधिक गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अभी ही अर्ल्ट जारी कर दिया है। दरअसल, इसबार ठंड अधिक दिनों तक नहीं रही। कड़ाके की ठंड तो महज 10 दिनों तक भी नहीं रही। लोल्बल वार्मिंग के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल पड़ने वाली गर्मी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।