नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में विशान जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार चढ़ जाता है। वो लोग कहते हैं मोदी एक भारत की बात क्यों करता है। देश को खंड-खंड में देखने वाले लोग प्रधानमंत्री पद को बांटना चाहते हैं। पांच साल में 5 पीएम इनकी योजना है। देश को बारी-बारी लूटने की योजना है।
उन्होंने कहा कि 2014 के पहले का समय याद कीजिए। किसी मेले या कहीं भी अगर भीड़ जमा होती थी, तो अनाउंस होता था। लावारिस चीजों से दूर रहो और पुलिस को जानकारी दें। उसमें बम हो सकता है। पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरे देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर ये जानकारी दी जाती थी। बीजेपी सरकार आने के बाद कहां गईं ये लावारिस चीजें।’
कांग्रेस गिद्ध नजर लगाकर बैठी है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर नहीं है। आप जो प्रॉपर्टी अपने संतान के लिए जोड़ रहे हैं। उस पर भी कांग्रेस गिद्ध नजर लगाकर बैठी हुई है।
मेरा सपना भारत में ओलंपिक हो
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि 2029 में युवा ओलंपिक भारत में हो और 2036 में देश में ओलंपिक का खेल हो।