– नोकिया ने तीन नए फोन्स पेश किए।
– कंपनी ने 4G फीचर फोन्स को इंट्रोड्यूस किया है।
– हैंडसेट में 4G सपोर्ट और रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
नई दिल्ली। नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने फीचर फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी नोकिया 215, नोकिया 225 और नोकिया 235 4जी मोबाइल पेश किया है। ये हैंडसेट कलर, टी9 कीबोर्ड, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं। इसमें QVGA स्क्रीन दी गई है।
नोकिया के नए हैंडसेट में क्लाउड एप्स का एक्सेस मिलेगा। ये फोन्स क्लाउड ऐप्स के साथ आएंगे। इसमें खबर, मौसम और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
नोकिया ने नए फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स?
नोकिया के तीनों फोन्स में लगभग एक जैसे फीचर्स हैं। नोकिया 215 में 2.8 इंच का डिस्प्ले, नोकिया 225 में 2.4 इंच का डिस्प्ले और नोकिया 235 में 2.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। सभी स्क्रीन QVGA रेज्लोयूशन के साथ आती है। ये हैंडसेट Unisoc T107 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है।
नोकिया फीचर फोन्स ए30 प्लस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। इनमें एमपी3 प्लेयर और एफएफ रेडियो भी हैं। नोकिया 215 में कैमरा नहीं दिया गया है। वहीं, नोकिया 225 में वीजीए और नोकिया 235 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही रियर टॉर्च मिलता है। अन्य दोनों हैंडसेट में रियर एलईडी फ्लैश है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो नोकिया के नए फीचर फोन्स में ब्लूटूथ 5.0, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। साथ ही 64 जीबीरैम और 120 एमबी का स्टोरेज है। मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें 1450 एमएएच की बैटरी है।
नोकिया ने नए फोन्स की कीमत
नोकिया 215 में पीच, ब्लैक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन है। इस फोन की कीमत 59 यूरो (करीब 5280 रुपये) है। नोकिया 225 को पिंक और डार्क ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। जिसकी कीमत 69 यूरो (करीब 6,170 रुपये) है। वहीं, नोकिया 235 को कंपनी ने ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर में पेश किया है। जिसकी कीमत 79 यूरो (करीब 7,070 रुपये) है। इन फोन्स को यूरोप में लॉन्च किया गया है। जल्द ही अन्य देशों के बाजारों में उतारा जाएगा।