Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने एनकाउंटर में 22 नक्सलियों को मार दिया है। इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
सुरक्षाबलों के मुताबिक, दो अलग-अलग ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की टीम ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह से ही बीजापुर और दंतेवाड़ा के बार्डर इलाके में सुरक्षाबलों की टीम नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ओर नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इन दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया। बीजापुर में सुरक्षबलों ने 18 नक्सली को मार गिरया। वहीं कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है।
सर्च ऑपरेशन जारी
अधिकारियों के मुताबिक, 18 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं, मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों ने उसे अपने कब्जे में लिया है। इलाके में अभी-भी सर्च ऑपरेशन जारी है।