-
एम चिन्नास्वामी में गुजरात का सामना करेगी आरसीबी
-
अंक तालिका में 10वें पायदान पर बेंगलुरु
-
गुजरात ने जीते 10 में से सिर्फ 4 मैच
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शनिवार (4 मई) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। आरसीबी अपने दस में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। जीटी ने अपने दस मुकाबलों में चार में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान है। दोनों टीमों के बीच अब तक चार आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से बेंगलुरु ने दो और गुजरात ने दो मुकाबले जीते हैं।
जीटी के खिलाफ आरसीबी का उच्चतम स्कोर 206 है। जबकि बेंगलुरु के खिलाफ गुजरात का हाईस्कोर 200 रन है। आखिरी बार दोनों टीमें इस साल 28 अप्रैल को भिड़ी थीं। GT ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। जवाब में RCB ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल करने में सफल रही और 9 विकेट से जीत हासिल की। विल जैक्स ने 41 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट (RCB Vs GT Pitch Report)
बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। इस ग्राउंड पर खूब चौके और छक्के देखने को मिलते हैं। यहां की आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित होती है। इस आईपीएल सीजन में चार मैच खेले जा चुके हैं। सिर्फ एक मुकाबले में 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 (RCB Vs GT Probable Playing XI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और स्वप्निल सिंह।
गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 (RCB Vs GT Dream11 Prediction)
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- विराट कोहली, शुभमन गिल, विल जैक्स (कप्तान)
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, राशिद खान, साई सुदर्शन
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज (उपकप्तान), यश दयाल, मोहित शर्मा