नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान स्कीम की किस्त मई के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकती है। हालांकि सरकार की ओर से तारीख तय नहीं की गई है। नए लाभार्थी को किसान योजना का लाभ पाने के लिए पंजीकरण करना होगा। वहीं, मौजूदा लाभार्थियों को अगली किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करना होगा।
फरवरी में जारी की गई 16वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी। जिसके लिए नौ करोड़ से अधिक कृषकों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक जारी किए गए थे। 15वीं किस्त 15 नवंबर, 2023 को जारी की गई थी। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये मिलते हैं।
पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2- होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर सर्च करें।
स्टेप 3- न्यू फार्मर रिजस्ट्रेशन पर जाएं।
स्टेप 4- इसके बाद अपना आधार नंबर डालना होगा।
स्टेप 5- कैप्चा कोड डालकर अपना राज्य चुनें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
स्टेप 6- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 7- बैंक अकाउंट और खेती से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 8- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें। अब वेरिफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा।
ई-केवाईसी जरूरी है
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना से जुड़े कई नियम बनाए हैं। इन नियमों के मुताबिक, स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी कराया है।
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?
किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक्स के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं। कई बैंकों में पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी की जा रही है। इसके अलवा पीएम किसान पोर्टल और पीएम किसान मोबाइल एप के जरिए e-KYC आसानी से किया जा सकता है।