-
ICSE-ISE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी
-
10वीं कक्षा के 99.40 प्रतिशत विद्यार्थी पास
-
12वीं के 98.05 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
भोपाल। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जानिमेशन (सीआइएससीई) ने आइसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम सोमवार को जारी कर दिए। मध्यप्रदेश में 10वीं में 99.40 प्रतिशत तो 12वीं में 98.05 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। दोनों कक्षाओं में इस बार भी छात्राओं का परिणाम ही बेहतर रहा। मप्र से 12वीं में 1641 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
इसमें 1609 पास हुए। इसमें 97.34 प्रतिशत छात्र व 98.92 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। वहीं 10वीं में 3819 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 2177 छात्र व 1642 छात्राएं शामिल थीं। इसमें कुल 3796 परीक्षार्थी पास हुए, जिसमें 99.31 प्रतिशत छात्र और 99.51 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। बता दें कि राजधानी में आइसीएसई के छह स्कूल हैं।
इंप्रूवमेंट एग्जाम जुलाई में होंगे
बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई विद्यार्थी अपने अंक में सुधार करना चाहता है, तो उन्हें इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। इंप्रूवमेंट एग्जाम जुलाई में होंगे और यह अधिकतम दो विषय में दे सकेंगे।
यह है आंकड़ा — 10वीं — 12वीं
मप्र में स्कूलों की संख्या — 52 — 30
10वीं में विद्यार्थियों की संख्या — 3819 –1641
छात्रों की संख्या — 2177 — 902
छात्राओं की संख्या — 1642 — 739
उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या — 3796 — 1609
कुल विद्यार्थियों के पास का प्रतिशत — 99.40 — 98.05
छात्राओं का पास प्रतिशत — 99.51 — 98.92
छात्र के पास का प्रतिशत — 99.31 — 97.34