नई दिल्ली | हॉरर कॉमेडी अरनमनई 4 की तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आ गई है. इस फिल्म में साउथ के टॉप सितारे तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी लीड रोल में हैं. सुंदर सी ने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है. इस तमिल फिल्म की कमाई में हर दिन के साथ इजाफा हुआ है. फिल्म ने तीन दिन में कुल मिलाकर 18.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बात की जानकारी सेकनिल्क डॉट कॉम ने दी है. हालांकि फिल्म ने दुनियाभर में 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह तमन्ना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है।
तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी की अरनमनई 4 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 6.65 करोड़ रुपये कमाए जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म तीन दिन में भरात में 18.80 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
सुंदर सी निर्देशित और अभिनीत अरनमनई 4 का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इससे पहले इस सीरीज के तीन पार्ट आ चुके हैं और उन्हें भी पसंद किया गया था. लेकिन इस बार फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना तो डराने और हंसाने का जिम्मा सौंपा गया था. जिसमें वह सफल होती भी नजर आ रही हैं।
फिल्म में सुंदर सी, तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, के.एस. रविकुमार, जयप्रकाश, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, राजेंद्रन और सिंगमपुली अहम किरदारों में हैं. अरनमनई 3 फिल्म 2021 में आई थी. लेकिन इस फिल्म का उससे कोई लेना-देना नहीं हैं. अरनमनई 4 की कहानी एक वकील के ईर्दगिर्द घूमती है, जो भुतहा हवेली में अपनी बहन, बहनोई और कई अन्य लोगों की मौत का असली कारण जानने की कोशिश करता है।