– तीसरे चरण में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में मतदान
– इस बार कुल सात चरण में हो रहे हैं लोकसभा चुनाव
– 1 जून कोे आखिरी चरण, 4 जून होगी काउंटिंग
नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 9, असम में 4, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, पश्चिम बंगाल में 4, दमन दीव और दादरा एवं नागर हवेली में 2 सीटों पर भी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों व 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों का भविष्य तय होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा।
वोट बैंक के कारण दबाव में विपक्ष, शहजाद पूनावाला बोले- लालू ने मुसलमानों को आरक्षण देने को कहा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वे (विपक्ष) जो बयान दे रहे हैं उससे पता चलता है कि वे वोट बैंक के कारण दबाव में हैं। लालू प्रसाद यादव खुलेआम कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।
संभल में शांतिपूर्ण रहा मतदान, डीएम ने कहा- किसी भी बूथ पर नहीं हुई कोई घटना
संभल के डीएम मनीष बंसल ने कहा कि संभल लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ बदायूं के गुनौर विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। किसी भी बूथ पर कोई घटना सामने नहीं आई है। फिलहाल सभी जगह पार्टियां अपने-अपने बूथों पर मशीनों को सील कर रही हैं। सुरक्षा नियमों का अनुपालन और बसों के माध्यम से उनकी रवानगी शुरू हो गई है। आज रात हम सभी मशीनें एकत्र कर उन्हें सील कर देंगे।
6 बजे तक असम में सबसे अधिक 75.01% मतदान, महाराष्ट्र में कम रही वोटिंग
तीसरे चरण में 6 बजे तक का वोटर टर्नआउट असम 75.01%, बिहार 56.41%, छत्तीसगढ़ 66.92%, दादर-नागर हवेली और दमन-दीप 65.23%, गोवा 72.98%, गुजरात 55.83%, कर्नाटक 66.26%, मध्य प्रदेश 62.48%, महाराष्ट्र 53.74%, उत्तर प्रदेश 57.30%, वेस्ट बंगाल 73.93
राकांपा नेता ने EVM की उतारी आरती, आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज
पुणे सिटी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और राकांपा नेता रूपाली चाकणकर के खिलाफ ईवीएम के सामने आरती करने के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
CM को उम्मीद गोवा में सबसे अधिक हुआ मतदान, कहा- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 88% वोटिंग का भरोसा
गोवा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने कहा कि मेरे अनुमान के अनुसार, हम आज राज्य में 75% मतदान दर्ज करेंगे। लोगों ने पीएम मोदी और विकसित भारत के लिए वोट किया है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र सांकले में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक होने की उम्मीद है, जो लगभग 88% पहुंच जाएगा। मुझे लगता है कि इस बार गोवा में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्ज जाएगा।
तीसरे चरण में पांच बजे तक असम में 74.86% वोटिंग, महाराष्ट्र में कम हुआ मतदान
तीसरे चरण में पांच बजे तक असम 74.86%, बिहार 56.01%, छत्तीसगढ़ 66.87%, दादर-नागर हवेली और दमन-दीप 65.23%, गोवा 72.52%, गुजरात 55.22%, कर्नाटक 66.05%, मध्य प्रदेश 62.28%, महाराष्ट्र 53.40%, उत्तर प्रदेश 55.13%, वेस्ट बंगाल 73.93%
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपना वोट डाला। वह भाजपा के गुना प्रत्याशी हैं।