(महेंद्र कुमार सिंह)
देहरादून। उत्तराखंड में उद्योग और निवेश के नए दौर की शुरुआत हो चुकी है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए समझौते अब तेजी से ज़मीन पर उतर रहे हैं, जिससे प्रदेश में हज़ारों नए रोजगार के अवसर बन रहे हैं। इसी सफलता को साझा करने और निवेश माहौल को और गति देने के लिए 19 जुलाई को रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद गंतव्य बन गया है। शांत वातावरण, विकसित आधारभूत ढांचा और निवेशक हितैषी नीति इसे उद्योग जगत की पहली पसंद बना रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारा जा चुका है। ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ के माध्यम से इसे जनता के सामने रखा जाएगा। यह देश का पहला ऐसा आयोजन है जिसमें निवेश के ग्राउंडिंग आंकड़े सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किए जाएंगे।कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं करेंगे।
निवेश क्षेत्रों का आंकड़ा इस प्रकार है। ऊर्जा क्षेत्र में 157 एमओयू में से 40,341 करोड़ रुपये का निवेश साकार रूप ले चुका है।उद्योग क्षेत्र में 658 एमओयू में से 34,086 करोड़ रुपये का निवेश जमीन पर उतर चुके हैं।आवास क्षेत्र में 125 एमओयू में से 10,055 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जबकि पर्यटन क्षेत्र में 437 एमओयू में से 8,635 करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग से 4,694 रोजगार सृजित होंगे।उच्च शिक्षा क्षेत्र में 28 एमओयू में से 5,116 करोड़ रुपये के निवेश से 4,428 रोजगार उपलब्ध होंगे।अन्य क्षेत्र में 374 एमओयू में से 3,292 करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है।अब तक ग्राउंडिंग हुए कार्यों से उत्तराखंड में कुल 81,327 नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।