नई दिल्ली. बॉलीवुड की कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने साउथ से बॉलीवुड में एंट्री ली और हिंदी इंडस्ट्री में आकर छा गईं. वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, रेखा, जयाप्रदा, श्रीदेवी, तब्बू, रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर जैसे कई नाम हैं, जो बॉलीवुड में आते ही छा गए. लेकिन क्या आप जानते बाहुबली स्टार अनुष्का शेट्टी को जब बॉलीवुड में एक बड़ा मौका मिला था, तो उन्होंने इसे बड़े बजट, दमदार स्टारकास्ट और मेनस्ट्रीम बॉलीवुड लॉन्च का सुनहरा मौका होने के बाद भी ठुकरा दिया, वो भी बिना कोई वक्त गंवाए. ये फिल्म बाद में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई.
ये वो फिल्म है, जिसमें वह अजय देवगन की हीरोइन बनने वाली थीं. लेकिन, उन्होंने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया. वजह अजय नहीं थे… कहा जाता है कि वो बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती थीं. लेकिन जिस फिल्म को अनुष्का शेट्टी ने ठुकराया था, वो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
2011 में रिलीज हुई थी कई फिल्में
साल 2011 में ‘बॉडीगार्ड’, ‘रेडी’, ‘रा.वन’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘रॉकस्टार’, ‘मर्डर 2’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने पर्दे पर अच्छा कलेक्शन किया. लेकिन इन्हीं फिल्मों के साथ फिल्म आई ‘सिंघम’ जिसमें अजय देवगन ने खाकी वर्दी में एक्शन दिखाया था. अनुष्का शेट्टी की न के बाद मेकर्स ने काजल अग्रवाल को हीरोइन के रूप में चुना. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया.
ये फिल्म साल 2010 में आई तमिल फिल्म ‘सिंघम’ का रीमेक थी. इस फिल्म के बाद से अजय को ‘सिंघम’ के नाम से जाना गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे और फिल्म साल 2011 की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था.
फिल्म सिंघम के लिए मेकर्स ने महज 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे. फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 148 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस दौरान बॉलीवुड में कई कॉप स्टार फिल्में आई थी, जो हिट साबित हुईं.
फिल्म के बने दो सीक्वल
फिल्म की जबरदस्त सफलता के के बाद साल 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ और फिर साल 2024 में फिल्म का तीसरा सीक्वल ‘सिंघम अगेन’ मेकर्स लेकर आए. इन दोनों फिल्मों को रोहित शेट्टी ने मोटी रकम भी खर्च की. दूसरे सीक्वल को तो लोगों की प्यार मिला, लेकिन तीसरे में फिल्म बजट भी नहीं निकाल पाई थी. फिलहाल अजय देवगन फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में दिख रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अजय की अपकमिंग फिल्मों में ‘धमाल 4’ और ‘रेंजर’ हैं.

