Rahul Gandhi Statement On Parbhani Violence: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के परभणी शहर का दौरे पर हैं। जहां उन्होंने हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए तथा कथित रूप से न्यायिक हिरासत में मारे गए व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।
बता दें, 10दिसंबर की शाम को महाराष्ट्र के परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किया गया था। जिससे बाद उस इलाके में हिंसा भड़क उठी थी।
परभणी हिंसा में पीड़ितों के परिवार से मुलाकात
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचते ही वे सीधे अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। बता दें, पुलिस हिरासत में सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत हो गई थी। इसके अलावा राहुल आज विजय वाकोडे के परिवार से भी मिलेंगे। जिनकी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मौत हो गई थी।
कैसा भड़की थी परभणी में हिंसा?
दरअसल, 10दिंसबर को सोपन दत्ताराव पवार नाम के व्यक्ति ने परभणी रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर स्मारक में संविधान की रेप्लिका पर लगा कांच तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद लोगो ने पवार को पकड़कर उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने युवक ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रोगी है।
इस घटना के अगले ही दिन 11दिसंबर को परभणी बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान लोगों ने आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की थी। इस बंदी के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी। जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे और लाठीचार्ज किया था।