PM Modi Address Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 116वां एपिसोड में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने स्पेस सेक्टर, नारी शक्ति, खेल सहित कई अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “पिछले महीने देश ISRO के 100वें रॉकेट की लांचिंग का साक्षी बना है। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।“ साथ ही उन्होंने कहा, “ISRO की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है। बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 सैटेलाइट लांच की गई हैं और इसमें दूसरे देशों की भी बहुत सारी सैटेलाइट शामिल हैं। हाल के वर्षों की एक बड़ी बात ये भी रही है कि स्पेस साइंस की हमारी टीम में नारी शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।“
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर क्या बोले पीएम?
पीएम मोदी ने कहा, “आने वाले कुछ ही दिनों में हम ‘National Science Day’ मनाने जा रहे हैं। हमारे बच्चों का, युवाओं का साइंस में इंटरेस्ट और पैशन होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक आइडिया है, जिसे आप ‘One Day as a Scientist’ कह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक साइंटिस्ट के रूप में, एक वैज्ञानिक के रूप में बिताकर देखें।“ साथ ही उन्होंने कहा, “एक और क्षेत्र है, जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है -ये क्षेत्र है AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। हाल ही में, मैं AI के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था। वहां दुनिया ने इस सेक्टर में भारत की प्रगति की खूब सराहना की।”
महिलाओं का जिक्र
पीएम मोदी ने मन की बात में महिलाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है। देश की मातृ-शक्ति ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के निर्माण में भी बड़ी भूमिका निभाई है। इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे X, इंस्टाग्राम के अकाउंट उनको देश की कुछ प्रभावशाली महिला को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं। 8 मार्च को, वो अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी।“