केरल। केरल में तीन वर्षीय बच्ची मंगलवार की सुबह कोच्चि की एक नदी में मृत पाई गई। वह मट्टाकुझी में आंगनवाड़ी से लापता हो गई थी। बच्ची कल्याणी का शव एक स्कूबा टीम की ओर से घंटों की तलाशी अभियान के दौरान नदी में मिला। इसके बाद उसके परिवार ने सोमवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना के सिलसिले में बच्ची की मां संध्या को पिछली रात हिरासत में ले लिया। संदेह है कि मां ने बच्ची को नदी में फेंक दिया।
मां के विरोधाभासी बयान से हुआ शक
उन्होंने कहा कि महिला ने बच्ची को सोमवार शाम को आंगनवाड़ी से उठाया था। पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुष्टि हुई कि महिला रात में अलुवा के पास मूझिकुलम इलाके में पहुंची थी। जब लड़की लापता हो गई और महिला ने बच्चे के बारे में विरोधाभासी बयान दिए, तो परिवार ने शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया।
मूझिकुलम पुल से नदी में फेंकने की बात भी कही
अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान उसने बच्चे को छोड़ने के स्थान के बारे में विरोधाभासी बयान दिए। महिला ने यह भी कबूला कि उसने बच्चे को मूझिकुलम पुल से नदी में फेंक दिया। इसके बाद स्कूबा गोताखोरों को मोर्चे पर लगाया गया। आखिरकार मंगलवार को तड़के बच्चे का शव मिला।
अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान उसने बच्चे को छोड़ने के स्थान के बारे में विरोधाभासी बयान दिए। महिला ने यह भी कबूला कि उसने बच्चे को मूझिकुलम पुल से नदी में फेंक दिया। इसके बाद स्कूबा गोताखोरों को मोर्चे पर लगाया गया। आखिरकार मंगलवार को तड़के बच्चे का शव मिला।
मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित बताई जा रही
उन्होंने कहा, ‘महिला कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित बताई जा रही है, लेकिन वैज्ञानिक रूप से इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। मां से पूछताछ चल रही है और उसकी गिरफ्तारी अभी दर्ज नहीं की गई है।