निर्देशक नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ की कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई। यहां फिल्म की काफी सराहना हुई और स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म को मिली सराहना से फिल्म की कास्ट और निर्देशक नीरज घेवन भावुक भी हो गए। अब नीरज घेवन ने फिल्म में जान्हवी कपूर के कास्ट किए जाने पर बात की। नीरज का कहना है कि इस फिल्म के बाद जान्हवी को लेकर लोगों की धारणा बदल जाएगी।
होमबाउंड में दिखेगी जान्हवी की असली क्षमता’
वैरायटी के साथ हलिया बातचीत में होमबाउंड के निर्देशक नीरज घेवन ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर बात की। इस दौरान जान्हवी को लेकर उन्होंने कहा, “जान्हवी को बहुत ट्रोल किया गया, लेकिन जब लोग यह फिल्म और उनकी असली क्षमता देखेंगे, तो वे यह देखकर चौंक जाएंगे। वह वास्तव में किसी और चीज से बनी हैं। मैंने उन्हें भीमराव अंबेडकर की ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ पढ़ने के लिए दिया और वह उन स्पष्ट अंतरों को समझने की कोशिश करने लगीं, जिनके साथ हम एक साथ रहते हैं।”
वैरायटी के साथ हलिया बातचीत में होमबाउंड के निर्देशक नीरज घेवन ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर बात की। इस दौरान जान्हवी को लेकर उन्होंने कहा, “जान्हवी को बहुत ट्रोल किया गया, लेकिन जब लोग यह फिल्म और उनकी असली क्षमता देखेंगे, तो वे यह देखकर चौंक जाएंगे। वह वास्तव में किसी और चीज से बनी हैं। मैंने उन्हें भीमराव अंबेडकर की ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ पढ़ने के लिए दिया और वह उन स्पष्ट अंतरों को समझने की कोशिश करने लगीं, जिनके साथ हम एक साथ रहते हैं।”
नीरज के साथ फिल्म की वर्कशॉप को थेरेपी की तरह मानती हैं जान्हवी
इसी बातचीत के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी जान्हवी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जान्हवी ने फिल्म के लिए नीरज के साथ 10 दिनों की वर्कशॉप की, जो उनके लिए बहुत मायने रखती है। उन्हें लगा कि वह नीरज के साथ 10 दिनों की थेरेपी में थीं और वह ठीक हो गईं। अब भी वह कहती हैं कि होमबाउंड के सेट पर बिताए गए वो 7-8 दिन उनके लिए फिल्म के सेट पर बिताए गए सबसे अच्छे दिन होंगे।”
इसी बातचीत के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी जान्हवी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “जान्हवी ने फिल्म के लिए नीरज के साथ 10 दिनों की वर्कशॉप की, जो उनके लिए बहुत मायने रखती है। उन्हें लगा कि वह नीरज के साथ 10 दिनों की थेरेपी में थीं और वह ठीक हो गईं। अब भी वह कहती हैं कि होमबाउंड के सेट पर बिताए गए वो 7-8 दिन उनके लिए फिल्म के सेट पर बिताए गए सबसे अच्छे दिन होंगे।”
ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी आएंगे नजर
नीरज घेवन द्वारा निर्देशित ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक छोटे से उत्तर भारतीय गांव के दो बचपन के दोस्तों के जीवन की कहानी को दिखाती है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। कान में फिल्म को सराहना मिलने के बाद अब दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए और भी उत्साहित हैं।
नीरज घेवन द्वारा निर्देशित ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक छोटे से उत्तर भारतीय गांव के दो बचपन के दोस्तों के जीवन की कहानी को दिखाती है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। कान में फिल्म को सराहना मिलने के बाद अब दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए और भी उत्साहित हैं।