(हिन्दुस्तान दर्पण संवाददाता)
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (MAIDS) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक द्वारा संचालित मशीन स्कैनओएयर डिवाइस (ScanOair) का उद्घाटन किया। MAIDS डेंटल इंस्टीट्यूट में मरीजों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट सेंसर तकनीक से लैस स्कैनओएयर डिवाइस से अत्याधुनिक, कॉन्टैक्टलेस स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली के मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में लगाए गए स्कैनओएयर डिवाइस को खास तौर पर अधिक भीड़भाड़ वाले सरकारी अस्पतालों में दंतों की स्वास्थ्य जांच को सुरक्षित, स्वच्छ और अत्यधिक कुशल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसके जरिए मरीज खुद अपने दांतों-मसूड़ों की जांच रिपोर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक द्वारा संचालित मशीन तैयार करेंगे और मरीजों की दांतों को स्कैनिंग करके मोबाइल पर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। सीएसआर के पहल से MAIDS में लगाई गई मशीन से राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक के शामिल होने से भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्कैनओएयर डिवाइस अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए एक ऐसी सुविधा प्रदान करेगा जिसके माध्यम से मरीज खुद ही अपने दांतों और मसूड़े की जांच रिपोर्ट तैयार कर सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह केवल मशीनें नहीं हैं, बल्कि ये स्मार्ट एआई टूल्स हैं, जो उच्च सटीकता के साथ दंत समस्याओं की तुरंत पहचान कर सकते हैं। यह सुविधा दिल्ली की जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई है। जो डॉक्टर्स और मरीजों की कीमती समय की बचत करेगी और हमारे अस्पतालों में भारी भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में भी मदद करेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह के सामने स्कैनओएयर डिवाइस मशीन का पूरा डेमो करके भी दिखाया गया। MAIDS की बड़ी ओपीडी संख्या को देखते हुए स्कैनओएयर डिवाइस मैनुअल जांच की तुलना में समय की बचत करता है। एआई-आधारित डिवाइस मशीन लोगों को बेहद तेज़ विकल्प देता है, जिससे अस्पताल के ओपीडी की कतारों में कमी आने के साथ ही मरीजों की आवाजाही में भी सुधार होगा। MAIDS में लगा स्कैनओएयर स्मार्ट सेंसर और अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस मशीन सिर्फ 10 सेकंड में दांतों और मसूड़ों की स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट देने में सक्षम है। स्कैनओएयर में 16 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंस, हर बीमारी के लिए उपचार संबंधी वीडियो और मरीजों के अपॉइंटमेंट शिड्यूल जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। स्कैनओएयर का डिज़ाइन पोर्टेबल और यूज़र-फ्रेंडली है, जो असानी से दो भागों में अलग हो सकता है। मशीन में पहिए लगे हैं, इसमें लगे कैमरे की ऊंचाई अपने हिसाब से सेट किया जा सकता है। जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों की स्कैनिंग संभव है। देश के सबसे प्रमुख सरकारी संस्थानों में से एक MAIDS ने हमेशा क्लिनिकल उत्कृष्टता, एकेडमिक स्तर और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में मानक स्थापित किए हैं। स्कैनओएयर की शुरुआत MAIDS के उस मिशन को और सुदृढ़ करती है, जिसमें तकनीकी नवाचार को मरीज-केंद्रित देखभाल के साथ जोड़ा गया है। MAIDS में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज और डॉक्टर्स- स्टाफ पहुंचते हैं। ऐसे में यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस डिवाइस मैनुअल निर्भरता को कम कर, तेज और अधिक कुशल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करेगा, जो कि एक पोस्ट-कोविड स्वास्थ्य ढांचे में अत्यंत आवश्यक साबित हो सकता है।