Rajasthan: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पापों को धोने में समय लग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में वार्ड और पंचायतों का गठन पूरी तरह अव्यवस्थित और अनियमित तरीके से किया था।
राठौड़ ने कहा कि कहीं 250 मतदाताओं का वार्ड बना दिया गया तो कहीं 8000 मतदाताओं का। इससे साफ होता है कि वार्ड और पंचायतों का गठन राजनीतिक स्वार्थ और व्यक्तिगत लाभ के लिए किया गया था।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान भाजपा सरकार इन खामियों को दुरुस्त करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है ताकि सभी को समान अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी का पक्षपात करना नहीं, बल्कि पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करना है।
कांग्रेस की आलोचनात्मक प्रवृत्ति पर तंज
मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना प्रवृत्ति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल दोष ढूंढने और आलोचना करने की आदत हो गई है। वे हमेशा नकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं, जबकि अब वक्त सकारात्मक पहल का है। हाल ही में हुए विधानसभा और निकाय उपचुनावों का जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने 36 में से 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इसके बावजूद कांग्रेस खुद को विजयी बताने में लगी है। यह स्थिति कांग्रेस नेताओं के लिए आत्ममंथन का विषय है।
मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना प्रवृत्ति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल दोष ढूंढने और आलोचना करने की आदत हो गई है। वे हमेशा नकारात्मक सोच के साथ काम करते हैं, जबकि अब वक्त सकारात्मक पहल का है। हाल ही में हुए विधानसभा और निकाय उपचुनावों का जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने 36 में से 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इसके बावजूद कांग्रेस खुद को विजयी बताने में लगी है। यह स्थिति कांग्रेस नेताओं के लिए आत्ममंथन का विषय है।
अमित शाह का जयपुर दौरा: सहकारिता क्षेत्र को मिलेगा बल
पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर के दादिया क्षेत्र में सहकारिता विभाग के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें प्रदेशभर से सहकारिता क्षेत्र से जुड़े नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आमजन को आत्मनिर्भर बनाने और सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सहकारिता के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक विकास की असीम संभावनाएं हैं, जिन्हें भाजपा पूरी मजबूती से आगे बढ़ा रही है।
पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर के दादिया क्षेत्र में सहकारिता विभाग के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें प्रदेशभर से सहकारिता क्षेत्र से जुड़े नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आमजन को आत्मनिर्भर बनाने और सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सहकारिता के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक विकास की असीम संभावनाएं हैं, जिन्हें भाजपा पूरी मजबूती से आगे बढ़ा रही है।