New Delhi : संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा के बीच कूचबिहार में मंगलवार को आयोजित एंटी SIR रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को वो इज्जत नहीं दी जो उन्हें मिलनी चाहिए थी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की और आरोप लगाया कि उन्होंने उपन्यासकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को बंकिम दा कहकर उनका अपमान किया है।उन्होंने कहा कि जब देश को आजादी मिली थी तब PM पैदा भी नहीं हुए थे और फिर भी उन्होंने बंगाल के सबसे बड़े सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक को यूं ही संबोधित करना चुना। ममता ने आरोप लगाया कि पीएम ने उन्हें वह न्यूनतम सम्मान भी नहीं दिया जिसके वे हकदार हैं।दरअसल, सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् की चर्चा की में पीएम मोदी ने बंकिमचंद्र चटर्जी को बंकिम दा कह कर संबोधित किया। तभी तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौगत रॉय ने उन्हें टोक दिया था।प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा शुरू की। इस दौरान उन्होंने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को ‘बंकिम दा-बंकिम दा’ कहा। पीएम 4 बार बंकिम दा कह चुके थे। तभी तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौगत रॉय से उठे, उन्होंने पीएम को टोकते हुए कहा- क्या कह रहे हैं… बंकिम दा नहीं… बंकिम बाबू कहिए।उनके इतना कहते ही पीएम रुके, उन्होंने सौगत से कहा- बंकिम बाबू कहें…थैंक्यू-थैक्यू… आपकी भावनाओं के लिए मैं आदर करता हूं।
ममता बोलीं हमें केंद्र सरकार की मदद की जरूरत नहीं
ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार को किसी मदद की ज़रूरत नहीं है और सभी वेलफेयर स्कीम अकेले चलाती रहेंगी। उन्होंने NRC और CAA का अपना कड़ा विरोध भी दोहराया, और कहा कि बंगाल कभी भी डिटेंशन कैंप की इजाजत नहीं देगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमें 6 दिसंबर तक तिमाही लेबर बजट जमा करने के लिए नोटिस दिया था। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि आपके नोटिस की कोई वैल्यू नहीं है। बंगाल 100 दिनों का वर्क प्रोग्राम खुद चलाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बंगाल में कोई डिटेंशन कैंप नहीं होगा। कोई NRC नहीं, कोई CAA नहीं, हम उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। हम डेमोक्रेसी बचाएंगे और बंगाल को बचाएंगे। MGNREGA फंड रोकने पर केंद्र सरकार की आलोचना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह PM मोदी और दूसरे नेताओं से मिली थीं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
‘मैं वोट खरीद नहीं रही हूं’
उन्होंने कहा कि क्या मैं BJP की तरह वोट खरीद रही हूं? नहीं, मैं चुनाव से पहले ड्रामा नहीं कर रही हूं। उन्होंने बिहार में जो किया, कुछ लोगों को 10,000 रुपए दिए, हम पिछले पांच सालों से 1,000 और 1,200 रुपए दे रहे हैं।
स्पीकर ओम बिरला ने ली कल्याण बनर्जी की चुटकी
लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी सूट में पहुंचे। कल्याण बनर्जी ने बाकायदा टाई भी लगा रखी थी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कल्याण बनर्जी आज सूटेड पहुंचे हैं, टाई भी लगाई है। कल्याण बनर्जी खुद भी स्पीकर की बात पर मुस्करा उठे। टीएमसी सांसद ने इसके बाद चुनाव सुधार पर चर्चा में बोलना शुरू किया।

