मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की आंधी ने टीएमसी के आतंक के किलों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है, इसीलिए बंगाल में टीएमसी के लोग ज्यादा घबरा गए हैं। अब बस 25 मई को एक और हमले की जरूरत है। बंगाल में टीएमसी के आतंक और भ्रष्टाचार का किला फिर से ढहने में देर नहीं लगेगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी के तुष्टिकरण ने बंगाल की जनसांख्यिकी को बिगाड़ दिया है। सामाजिक व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। टीएमसी देश के दूसरे राज्यों के लोगों को बाहरी कहती हैं, लेकिन अवैध घुसपैठियों को अपना मानती हैं। ये घुसपैठिए जनसंख्या संतुलन को बिगाड़ते हैं। राज्य में कई क्षेत्रों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। वे दलितों और पिछड़े वर्गों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
गलत इरादों में नहीं होने दूंगा कामयाब
नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी की साजिशों को रोकने के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर बीजेपी सरकार जरूरी है। मोदी केंद्र में हैं जब तक मैं उन्हें उनके गलत इरादों में कामयाब नहीं होने दूंगा। यह मोदी की गारंटी है।
सीऐऐ मोदी की गारंटी- पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी 4 दिन पहले 300 से ज्यादा शरणार्थियों को नागरिकता देकर एक नई शुरुआत की गई है। मैं टीएमसी के लोगों से कहना चाहता हूं कि ध्यान से सुन लें, सीऐऐ मोदी की गारंटी है।