नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद तुर्कमान गेट के पास सैयद फैज इलाही मस्जिद के आसपास तोड़फोड़ करने से स्थिति बिगड़ गई है। एमसीडी के द्वारा देर रात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने पुलिस पर पत्थरबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया अदालत के आदेशों के बाद की गई है, इसका विरोध करना अनुचित है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मस्जिद सुरक्षित तो विरोध क्यों
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि फैज ए इलाही मस्जिद पूरी तरह सुरक्षित है और उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कार्रवाई केवल अवैध अतिक्रमण पर की जा रही है। इसका विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के काम में बाधा पैदा करने वालों से कठोरता से व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।

