Luxembourg : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंता जताई। एस जयशंकर ने लक्समबर्ग की आधिकारिक यात्रा के दौरान वेनेजुएला में मौजूदा संकट के बीच सभी पक्षों से लोगों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
एस जयशंकर ने वेनेजुएला के हालात पर नई दिल्ली का रुख साफ करते हुए कहा, ‘भारत हाल के घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है और सभी पक्षों से लोगों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह करता है।’
विदेश मंत्री जयशंकर ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने कल (सोमवार) एक बयान जारी किया था, मैं आपसे उसे देखने का आग्रह करूंगा। संक्षेप में कहूं तो, बयान में कहा गया है कि हम मौजूदा घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हैं। लेकिन, हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अब बैठकर वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के हित में कोई समाधान निकालें। यही हमारी चिंता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम वेनेजुएला को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहेंगे जिसके साथ हमारे कई वर्षों से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हम चाहेंगे कि घटनाक्रम चाहे जो भी हो, वहां के लोग सुरक्षित रहें।’ विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय हैं और सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।
बयान में कहा गया था कि भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के प्रति अपना समर्थन दोहराता है। हम सभी संबंधित पक्षों से क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संवाद के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से मुद्दों का समाधान करने का आह्वान करते हैं। भारत सरकार ने तनाव बढ़ने के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिकों से वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह जारी की है। वहीं, वेनेजुएला में मौजूद नागरिकों को भी अत्यधिक सावधानी बरतने और वहां आवागमन सीमित करने की सलाह दी गई है।

