नई दिल्ली। कांग्रेस 1 जून को होने वाली टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगी। पार्टी ने एग्जिट पोल बहस में भाग लेने से साफ मना कर दिया है। कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एग्जिट पोल को टीवी मीडिया का टीआरपी गेम बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 4 जून को होने वाली टीवी डिबेट में शामिल होगी।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर बताया कि आगामी एग्जिट पोल बहस में भाग न लेने का कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है। हमारा मानना है कि मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है और मतदान के नतीजे मशीनों में बंद हो गए हैं। नतीजे 4 जून को आएंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नजर में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी प्रकार की सार्वजनिक अटकलें लगाकर टीआरपी गेम में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है। कांग्रेस पार्टी 4 जून को खुशी-खुशी फिर से बहस में भाग लेगी।