नई दिल्ली। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शबाब जोरों पर है। शुरुआती मैचों में ही उंगली दबाने वाला एक्शन देखने को मिला। यूएस का विश्व कप में शानदार डेब्यू हुआ। सुपर ओवर में नामीबिया ने रोमांचक मैच जीता। वहीं, युगांडा की निराशाजनक हार हुई। हर दिन के साथ टी20 विश्व कप का खुमार फैंस के लिए दिलों और दिमाग में छा रहा है।
कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान टी20 विश्व कप 2024 मैच?
अब टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान के बीच खेला जाएगा। मुकाबले में दोनों टीमें गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। कंगारू अपने वर्ल्ड कप अभियान आगाज करने वाली है। जिसमें उनका मुकाबला ओमान से होगा, जो सुपर ओवर में नामीबिया से हार झेलकर आ रहा है।
ओमान के खिलाफ जीत के साथ टी20 विश्व कप की शुरुआत करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
टी20 विश्व कप 2024 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान के बीच खेला जाएगा। मुकाबले में दोनों टीमें गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा।
अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज से हार गई थी ऑस्ट्रेलिया
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अभियास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उस मुकाबले में टीम के अधिकांश खिलाड़ी नदारद थे। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड तब आईपीएल में व्यस्त थे। अब इस तिकड़ी की वापसी हो चुकी है। ओमान के लिए कप्तान आकिब इल्यास पहले मुकाबले में गोल्डन डक पर चलते बने। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें बल्ले से बेहतरीन पारी खेलनी होगी। गेंदबाजी में मेहरान खान ने 3 विकेट झटकर अपनी टीम के लिए उम्मीद की रोशनी जगाई है।
एक्स फैक्टर खिलाड़ी
पिछले कुछ सालों में ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बड़े हथियार साबित हुए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम किया है। हाल ही में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी उन्होंने अपने बल्ले से आतिशी पारी खेली थी। ट्रेविस पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल 2024 में 15 पारी में 208.29 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया टीम
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान टीम
कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीममुल्लाह, बिलाल खान, फैयाज बट, शोएब खान, रफीउल्लाह, प्रतीक आठवले।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान संभावित प्लेइंग 11 (AUS Vs OMA Probable XI)
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
ओमान की संभावित प्लेइंग 11
कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीममुल्लाह, बिलाल खान।
ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान ड्रीम11 टीम (AUS Vs OMA Dream11 Prediction)
विकेटकीपर- मैथ्यू वेड, नसीम खुशी
बल्लेबाज- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज- मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, बिलाल खान, शकील अहमद