रियासी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस को निशाना बनाया है। इस बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने इस बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर के भी लगी। बस ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।
शिव खोड़ी से वापस लौट रही बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। इस हादसे में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत की सूचना हैष 15 से 20 के करीब श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। बस शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा की तरफ लौट रही थी। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।
शिव खोड़ी से वापस लौट रही बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। इस हादसे में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत की सूचना हैष 15 से 20 के करीब श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। बस शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के बाद वापस कटरा की तरफ लौट रही थी। हादसा पौनी और रनसू के बीच चंडी मोड पर स्थित दरगाह के निकट पेश आया है।